Gold Silver

आप लोग मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते देते नहीं थकूंगा: गहलोत

श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में एक नया संदेश गया है और अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की जा रही है जिससे ग्राउंड जीरो तक के कार्यकर्ता तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते देते नहीं थकूंगा। इस दौरान राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री गोविंद मेघवाल, विधायक राजकुमार गौड़, विधायक गुरमीत कुनर, विधायक जगदीश जांगिड़, प्रभारी जियाउर रहमान सहित अनेक कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26