
बंगाल में खेला होये गेछे! टीएमसी की हैट्रिक ,नंदीग्राम में पलटी बाजी






कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तक साफ हुई तश्वीर में यह तय हो गया है कि ममता बैनर्जी की टीएमसी तीसरी बार सरकार बना रही है। लेकिन खुद ममता बैनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हा गई है। रिकाउटिंग में हुए उलटफेर में शुभेन्द्र चौधरी ने ममता को 1957 मतों से मात दी है। इस वक्त तृणमूल कांग्रेस 213 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 50 सीटों पर वह जीत गई है। भाजपा 76 सीटों पर आगे चल रही है। एक पर उसे जीत मिली है। चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे’ का नारा दिया था। इसका मतलब है कि खेला होगा और नतीजों को देखकर लग रहा है कि बंगाल में ‘खेला होये गेछे’ यानी खेला हो गया है। खेला भी ऐसा हुआ कि ममता ने चुनावी दंगल में अकेले भाजपा समेत अन्य दलों के धुरंधरों को चित कर दिया। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए।


