Gold Silver

आप यह नहीं समझें कि कोरोना चला गया है, बीकानेर में बढ़ रहा है खतरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर । आप यह नहीं समझें कि कोरोना चला गया है। अभी भी सचेत और सतर्क रहने की जरूरत है। बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार एक और कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। यह पॉजीटिव गंगाशहर इलाके की 54 वर्षीय महिला है।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
कुल सेम्पल- 180
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26