
दिपावली तक भेज सकते हो अपनी करवा चौथ स्पेशल फोटो और जीते टी.एन ज्वैलर्स व खुलास पोर्टल से जीते चांदी का इनाम






- खुलासा न्यूज,बीकानेर। जीवन साथी के लिए समर्पण, प्रेम और त्याग के भाव को मजबूत करने वाला सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ मनाया। जैसे चंद्र दर्शन हुए तो सुहागिनों के चेहरे पर ख़ुशी की छलक पड़ी। अर्घ्य देकर पतिदेव का आशीर्वाद लिया।
चौथ व्रत करने वाली महिलाओं के लिये इस करवा चौथ को खुलासा व टी॰एन॰ ज्वेलर्स यादगार बनाने जा रहा है । खुलासा न्यूज पोर्टल व टी॰एन॰ ज्वेलर्स और she ब्यूटी पार्लर की ओर से करवा चौथ व्रतधारी महिलाओं के लिये अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहा है। जिसमें भागीदारी निभाकर ढ़ेरों पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। बेस्ट कपल,बेस्ट ब्यूटी,बेस्ट डे्रसेज प्रतियोगिताएं होगी। इसके तहत प्रतिभागी किसी एक कैटेगरी में अपनी एक फोटो नीचे दिए गये ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजे। प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने की अंतिम तिथि जिसकी अंतिम दिनांक बढ़ाकर दिपावली तक कर दी गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं को चाँदी के आकर्षक पुरस्कार दिएं जाएंगे।
प्रतिभागी अपनी एन्ट्री [email protected],7410852727 ,पर भेज सकते है।
नियम व शर्तें इस प्रकार रहेगी
– इस प्रतियोगिता में उन्हें ही शामिल करेगे जिसने खुलासा का Facebook पेज आप fb पे khulasaonline.com लाइक किया हो और खुलासा ऐप डाउनलोड किया हो ,खुलासा app को आप प्ले स्टोर में जाके खुलासा न्यूज लिखे डाउनलोड कर सकते है खुलासा से जुड़े पाठकों में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिन्होंने तस्वीर भेजी है और उनके fb या app डाउनलोड नही है वो अभी तुरंत डाउनलोड कर ले ताकि आप प्रतियोगिता में शामिल हो सके।


