प्रकृति के पास जाकर ढूंढ़ सकते है खुशियां - Khulasa Online

प्रकृति के पास जाकर ढूंढ़ सकते है खुशियां

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर द्वारा 10 नोन कमांडमेंट विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रिय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता अमेरिका की एक नामचीन स ंचार कंपनी के मुख्य अभियंता रोहित माथुर थे। माथुर आई.आई. टी. बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं तथा पिछले दो दशक से ज्यादा से अमेरिका में कार्यरत है तथा एक ख्यातिनाम आध्यात्मिक गुरु भी हैं। माथुर ने मानव जीवन की असीम क्षमताएं तथा उन क्षमताओं का पूर्ण इस्तमाल करके हर लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया।  उन्होने बताया की कैसे हम प्रकृति के पास जाकर भी खुशियां ढूंढ सकते हैं तथा नियमित तौर पर हमे पेड़-पौधों के समीप जाना चाहिए,फूलों की खुशबू लेना चाहिए तथा मानसून की बारिश का आनन्द भी लेना चाहिए । चिंताओं को छोड़कर जो हमारे पास है उसके लिए हमे ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए तथा जीवन के प्रति हमें अनुशासित एवं सजग रहना चाहिए। जीवन में दु:ख आता जाता रहता है तथा बिना दु:ख की अनुभूति करे सुख में अंतर्लीन होना संभव नहीं होता।  वक्ता ने सभी को नियमित रूप से हंसते रहने, शारीरिक व्यायाम करने तथा अपने जीवन में अन्य लोगों के प्रति कृतज्ञ रहने को कहा। कोरोना की इस वैश्विक महामारी के समय में ध्यान एवं योग की सहायता से स्वयं को शांत,खुश तथा उत्साहित रखने के बारे में व्यावहारिक उदाहरण देते हुए भी माथुर ने अपने विचार साझा किये। वेबिनार उपसंहार पर माथुर ने सभी को हर काम आनंद के साथ करने और खुश रहने की सलाह दी। वेबिनार मे भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ ही बांग्लादेश,संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी तथा फिलीपींस के 425 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने की तथा संचालन सहआचार्य श्रीमती पूजा राखेचा ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26