
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड का IPO आज से ओपन:23 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय, लिस्टिंग पर 14% रिटर्न मिलने की उम्मीद







आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गया है। यह इस साल का तीसरा मेनबोर्ड IPO है, जिसके जरिए कंपनी ₹640.05 करोड़ जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के 23 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 65 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹218-₹230 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹230 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,950 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,350 इन्वेस्ट करने होंगे।
₹400 करोड़ के नए शेयर इश्यू करेगी कंपनी
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड इस IPO के लिए ₹400 करोड़ के 17,391,304 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, ₹640.05 करोड़ के 27,828,351 शेयर कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचेंगे।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है करीब 13.91% का रिटर्न
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड का IPO शेयर ग्रे मार्केट में 13.91% यानी ₹32 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 230 रुपए के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 262 रुपए पर हो सकती है।
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड इस साल का तीसरा IPO
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड इस साल का तीसरा IPO है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड इस साल का पहला इश्यू था, जो 16 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के दिन
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर ने 30.86% का रिटर्न दिया है। वहीं, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का इश्यू 15 से 17 जनवरी तक ओपन था, इसके शेयर 22 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।

