Gold Silver

इन परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं में आप भी कर सकते है सफर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे द्वारा जेईई मेन्स, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है । इन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं ।
ये रेलसेवाएं निम्न हैं:-
1 भिवानी-चंडीगढ़- भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04003 05.09.20 को भिवानी से रात 23.00 बजे रवाना होकर रोहतक,जींद,नरवाना,कुरुक्षेत्र,अंबाला होते हुए सुबह 06.15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04004 ये परीक्षा स्पेशल 06.09.20 को चंडीगढ़ से रात 21.55 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह 05.15 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसमें 04 शयनयान ,08 साधारण और 02 एसएलआर कोचों सहित कुल 14 कोच होंगे।
2 सिरसा-चंडीगढ़- सिरसा परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04005 05.09.20 को सिरसा से रात 23.00 बजे रवाना होकर हिसार,लुधियाना होते हुए सुबह 06.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04006 परीक्षा स्पेशल 06.09.20 को चंडीगढ़ से रात 23.45 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह 08.00 बजे सिरसा पहुंचेगी।
इसमें 07 शयनयान ,08 साधारण चेयरकार,03 साधारण और 02 एसएलआर कोचों सहित कुल 22 कोच होंगे।
3 हिसार-दिल्ली- हिसार परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04016 -06.09.20 को हिसार से रात 00.30 बजे रवाना होकर हांसी, भिवानी,रोहतक होते हुए सुबह 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04015 परीक्षा स्पेशल 06.09.20 को दिल्ली से सायं 18.00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 22.00 बजे हिसार पहुंचेगी।
इसमें 10साधारण और 02 एसएलआर कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।
4 रेवाड़ी-दिल्ली सराय- रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04022 -06.09.20 को रेवाड़ी से सुबह 04.00 बजे रवाना होकर गुडग़ांव, दिल्ली कैंट, होते हुए सुबह 05.45 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04021 परीक्षा स्पेशल 06.09.20 को दिल्ली सराय से सायं 20.00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 21.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इसमें 06 शयनयान ,03 साधारण चेयरकार,05 साधारण और 02 एसएलआर कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे।
5 लोहारू-जयपुर- लोहारू परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस लोहारू से गाड़ी संख्या 04701-05.09.20 को लोहारू से रात 23.50 बजे रवाना होकर चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर, रींगस, चोमू होते हुए सुबह 03.55 बजे जयपुर पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04702 परीक्षा स्पेशल 06.09.20 को जयपुर से सायं 20.00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 00.10 बजे लोहारू पहुंचेगी।
इसमें 02 शयनयान ,01 साधारण चेयरकार,07 साधारण और 02 एसएलआर कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।
बीकानेर मंडल द्वारा तीन परीक्षा स्पेशल पहले से भी चलाई जा रही हैं, ये रेलसेवाएं बीकानेर-जयपुर स्पेशल वाया रतनगढ, चूरू,सीकर,श्रीगंगानगर-झालावाड़ वाया कोटा,जयपुर,बीकानेर,सूरतगढ,रायसिेंहनगर ,श्रीगंगानगर-कोटा वाया जयपुर, बीकानेर ,हनुमानगढ़ ।
नोट:- 1) यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
(2) इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Join Whatsapp 26