आप भी बन सकती है मैम साब सीजन-2,यह है पंजीयन की अंतिम तिथि

आप भी बन सकती है मैम साब सीजन-2,यह है पंजीयन की अंतिम तिथि

बीकानेर। मैम साब सीजन प्रथम की अपार सफलता के बाद 92.7 बिग एफएम एक बार फिर महिलाओं के लिये लेकर आया है टाइगर मसाला 92.7 बिग एफएम बिग मैम साब सीजन-2। नेचर फाइन रिफाइंड तेल के सहभागिता और खुलासा ऑनलाईन पोर्टल के मीडिया पार्टरशिप के तहत 4 जनवरी को होने वाले इस अनूठे आयोजन के लिये पंजीयन 2 जनवरी तक करवाया जा सकता है। मैन साब सीजन 2 में भाग लेने वाली प्रतिभागी अपने लजीज पकवानों का स्वाद चखाकर बिग मैम साब का खिताब अपने नाम कर सकेगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हुनरमंद महिलाएं अपना पंजीयन फेसबुक 92.7 बिग एफएम बीकानेर अथवा वाट्सएप नंबर 9136130927 करवा सकती है। 4 जनवरी को पंचशती सार्किल स्थित होटल बीकालाल में दोपहर 3.30 बजे होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले भर की महिलाओं को मास्टर सेफ बनने का एक सुनहरा मंच मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |