आप हो सावधान! अब ठगों ने अपनाया ऑनलाइन ठगी का नया तरीका

आप हो सावधान! अब ठगों ने अपनाया ऑनलाइन ठगी का नया तरीका

बीकानेर। एक ओर सरकारें पेपर लेस की बात कह ऑनलाइन व्यवसाय व कार्य का जोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन से ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। इसके चलते लोगों के बैंक खातों में डाका डाला जा रहा है। हालांकि बढ़ते ठगी के मामलों से आमजन में सतकर्ता जरूर आई है। जिसके बाद ठगों ने ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपना लिया है। इसका जीता जागता उदाहरण आज बीकानेर में देखने को मिला। जब जेएनवी कॉलोनी में एक ठाबा चला रहे संचालक के पास 9126449652 नंबर से एक फोन आया। जिसमें ठग ने अपने आप को आर्मी का जवान बताते हुए 20 लोगों का खाना बनाने का आर्डर देते हुए अपने खाता संख्या देने की बात कही। संचालक राजकुमार तनेजा ने बताया कि ऑर्डर बुक करने के बाद आधे घंटे में खाना बना देने की बात कही। इस दौरान ठग ने 8486459522 नंबरों से पुन:फोन कर बैंक की डिडेट मांगी। तब तनेजा ने अपने बेटे वैभव को फोन देकर पूरी जानकारी देने को कहा। वैभव को ठग ने बताया कि जब आपके पास ओटीपी आएं तो आप मुझे बता देना। ठगी के मामलों को सुन वैभव ने अपने ठाबे के नजदीक स्थिति प्रेस फोटाग्राफर दिनेश गुप्ता से राय ली। गुप्ता ने उसे बैंक खाते का खाली कर ओटीपी देने की बात कह दी। गुप्ता के कहे अनुसार वैभव ने ठग को ओटीपी दी। जिसे पाकर ठग चकित हो गया और उसने खाने का आर्डर कैंसल कर दिया।
आप भी सावधान रहे
खुलासा आपको ऐसे ठगों से बचने की सलाह देता है। किसी प्रकार के फर्जी फोन कॉल आएं तो सतक र्ता से बात करें और सोच समझकर अपने बैंक खाते की जानकारी किसी अन्जान से शेयर न करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |