
योगिता का असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी कॉलेज एजुकेशन आरपीएससी में हुआ चयन





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। ग्रामीण तबके की बालिका का असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी कॉलेज एजुकेशन आरपीएससी में हुआ चयन। लुणकरनसर तहसील के मेहराणा गांव हाल लूणकरणसर चौधरी कॉलोनी योगिता पुत्री राजेंद्र कुमार ज्याणी का हुआ चयन। ग्रामीण अंचल की किसान की बेटी अपने मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया।लूणकरणसर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा की बहन का चयन होने पर उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है ग्रामीण अंचल में जो शिक्षा का स्तर बढ़ा है उससे हमें गर्व महसूस होता है। ओम प्रकाश ने कहा लूणकरणसर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र से हर वर्ग की बालिकाएं शिक्षा और नौकरी में आगे बढ़े।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |