
योगी आदित्यनाथ ने कहा- दंगा करने वालों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगेंगे






लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत यूपी फिर मांगें भाजपा सरकार जारी किया और कहा कि जो दंगाई पिछली सरकार के संरक्षण में कभी शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थेए आज उनके पोस्टर सड़कों और चौराहों पर लगे हैंण् भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंहए उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डाक्टर दिनेश शर्मा तथा केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने भाजपा के चुनावी गीत श् यूपी फिर मांगे भाजपा सरकारश् का लोकार्पण किया।
भाजपा के इस प्रचार गीत के बोल हैं . श् प्रयागराज से मथुराए काशी तक ध् लखनऊ से लेकर झांसी तकध् अयोध्या से बिठूर तकध् शहर गांव सब दूर.दूर तकध् गाजीपुर से गाजियाबाद तकध् यूपी भर में शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकारध् यूपी फिर मांगे भाजपा सरकारण्श् इस मौके पर योगी ने कहाए श्जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थेए आज उन दंगाइयों के पोस्टर सड़क और चौराहों पर लगे हुए हैंण् उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथए सबका विकास का ध्येय वाक्य मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है और विकास सभी का किया लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं कियाण् मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए दावा किया कि सपाए बसपा की सरकार में चीनी मिलें बंद रहती थींए सालों तक गन्ना भुगतान बकाया रहता था लेकिन हमारी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान कियाण्
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने कियाण् योगी ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किये थे उसे सरकार ने पूरा कर दिया हैण् चुनाव संगीत जारी करने वाली टीम को बधाई देते हुए योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार कियाण् इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के अंदर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैला हुआ था लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश से माफिया राज को पूरी तरह समाप्त कर दिया।


