सिंथेसिस का योगेश भारत में नंबर एक

सिंथेसिस का योगेश भारत में नंबर एक

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाउण्डेशन क्लासेज के इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के कक्षा 10वीं के विधार्थी योगेश गुर्जर ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में शत प्रतिशत अंक के साथ पूरे भारत में नंबर एक रैंक और इंटरनेशनल रैंक भी नंबर एक हासिल की है। इनके पिता हरबीर सिंह सरकारी अध्यापक व माता कमलेश गृहणी है। योगेश के अलावा , दृश्य नागल, सौम्य शर्मा, अगस्त्य शर्मा और प्रद्युमन सिंह भी आईएमओ की इस परीक्षा के गोल्ड मैडल सहित द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए हैं। अन्य गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में कक्षा 8 वीं से अनिषा दूपगा और ध्रुव शर्मा कक्षा 9वीं से रजत चौधरी और कक्षा 10 वीं से वर्दित नारायण आचार्य, यशस्वी गर्ग ,नागौर के महिपाल जाखड़ और प्रद्युमन सिंह है। चयनित हुए विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |