
योगेंद्र तिवारी दाधीच ब्राह्मण समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते





योगेंद्र तिवारी दाधीच ब्राह्मण समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते
खुलासा न्यूज़। दिनांक 01/09/2024 को दाधीच ब्राह्मण समाज संपति ट्रस्ट, गोगा गेट, बीकानेर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुआ जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेंद्र तिवारी 24 मतों के साथ विजय घोषित किए गए । अन्य उम्मीदवारों में अजीत कुमार दाधीच एवम राज कुमार जी ओझा क्रमश द्वितीय एवं तृतीय रहे । निर्वाचन अधिकारी रामकिशन जी आसोपा एवम दिनेश जी काकड़ा ने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए शांति एवं सद्भावना पूर्वक हुए चुनावों के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखते हुए सफल मतदान के लिए उम्मीदवारों एवम संपूर्ण समाज को बधाई ज्ञापित किया । कमलकिशोर तिवाड़ी ने समाज मे हुवे शत प्रतिशत मतदान की प्रंशसा करते हुवे सम्पूर्ण समाज का अभिवादन किया ।


