
बीकानेर के योगेंद्र पुरोहित बने राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 13 जनवरी को अतिरिक्त सचिव भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति की। जिसमें बीकानेर के योगेंद्र पुरोहित भी शामिल हैं। पुरोहित ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर से विधि की डिग्री प्राप्त की। पुरोहित का सन 1992 में राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन हुआ। वर्तमान में पुरोहित जिला एवं सेशन अलवर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह चूरू एवं कोटा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। ज्ञात रहे कि पुरोहित के साले उमाशंकर व्यास वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बेंच में न्यायाधिपति के पद के रूप में कार्यरत हैं इससे पूर्व इनके बड़े साले मनोज व्यास भी राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। अब पुरोहित के न्यायाधीश बनने पर बीकानेर में खुशी की लहर है।


