
योगमय हुआ बाफना स्कूल, योग के आसनों का अभ्यास किया






बीकानेर. 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज बाफ ना स्कूल की ओर से नैतिकता के शक्तिपीठ, आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर योग अभ्यास किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका थे। स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर आज योग दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी बहुत बड़ी संख्या में पहुंचे। पवित्र वातावरण में सभी ने योग के विभिन्न आसनों के माध्यम पूरे परिसर को योगमय बना दिया। सभी ने शरीर को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने की अभिलाषा से उपयोगी योग के आसनों का अभ्यास किया। उपस्थित सभी ने ये संकल्प भी किया कि वे सभी अपने दैनिक जीवनचर्या में योग को अपनाएंगे। इस अवसर पर महावीर रांका ने योग के महत्व को बताते हुए उसे अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से डॉ वोहरा ने रांका का सम्मान किया।


