
योग गुरू अजय स्वामी के सानिध्य में योग शिविर सम्पन्न, योग साधकों का सम्मान किया, देखें वीडियों…






बीकानेर. नेचर योगा व बॉडी फ्लेक्सीबिलिटी एकेडमी के तत्वावधान में व्यास पार्क में आयोजित 30 दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर के समापन पर योग साधकों को शिक्षाविद स्वण्सावित्रीदेवी पारीक स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जुगल राठी थे। अध्यक्षता पीबीएम ट्रॉमा सेंटर प्रभारी एवं अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. खजोटिया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद जानकी नारायण श्रीमाली, संपत पारीक थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक अशफ ाक कादरी ने भारतीय योग पर प्रकाश डाला। फि ल्मकार मंजूर अली चंदवानी, सीएमओ डॉ.एल.के.कपिल, अंशुल पारीक, अनुपम पारीक, डॉ.सत्य नारायण अग्रवाल, हनुमान सहारण, धीरज पारीक, विनोद भोजक, विनोद दम्माणी, अनुपम पारीकए विशेष आमंत्रित थे। कार्यक्रम में योग गुरु अजय स्वामी एवं योग साधकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में योग साधकों ने प्राणायाम, व्यायाम, विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन अशफाक कादरी ने किया।


