कल दस जिलों में अंधड़ का साया

कल दस जिलों में अंधड़ का साया

जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 41 डिग्री पार पहुंचने लगा है वहीं अगले 24 घंटे में दस जिलों में अंधड़ चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। माना जा रहा है कि प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाको में बन रहे चक्रवाती तंत्र के असर से दस जिलों में शुक्रवार को करीब 30— 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने की आशंका है। ऐसे में पश्चिमी इलाकों में लू का असर आंशिक रूप से कम होने की उम्मीद है। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कोटा,बाड़मेर,चूरू, जोधपुर और श्रीगंगानगर में गर्मी के तेवर तीखे रहे। वहीं गुरूवार को भी प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में गुरूवार को अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन शुक्रवार को अलवर,सीकर,झुंझुनूं, दौसा,बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में मेघगर्जन व धूलभरी आंधी चलने की आशंका है। राजधानी जयपुर में गुरूवार सुबह करीब 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा चली। हालांकि शहर में आज आसमान साफ रहा लेकिन सुबह छह बजे ही शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। स्थानीय मौसम केंद्र ने गुरूवार को शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जताई है। शहर में गर्मी के तेवर तीखे होते ही दिन में शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होने लगी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लॉक डाउन लगाया है। जिसके चलते पहले से ही लोग सड़कों पर कम नजर आ रहे हैं वहीं अब आसमान से बरसती आग के चलते बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। मौसम में बढ़ रही गर्माहट मानों लॉक डाउन में लोगों को घरों में रोकने में प्रशासन की मदद करती नजर आने लगी है।
बीती रात प्रदेश में पारे का हाल
माउंट आबू— 17
चित्तौड़— 20.9
डबोक— 21.6
श्रीगंगानगर— 21.9
अजमेर— 23.7<
चूरू— 24.1
बूंदी— 24.5
जोधपुर— 24.5
फलोदी— 25
कोटा— 25.4
बीकानेर— 26.1
जैसलमेर— 27
जयपुर— 28
बाड़मेर— 28.5
— न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |