नोखा में राजे के कार्यक्रम को लेकर पंचायत समिति में हुए पीले चावल,

नोखा में राजे के कार्यक्रम को लेकर पंचायत समिति में हुए पीले चावल,

नोखा, बीकानेर। वसुन्धरा राजे सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री का बीकानेर जिले में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने है।
देशनोक, मुकाम एवं जूनागढ़ के सामने।
नोखा में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशन में नोखा प्रधान रामप्यारी देवी तरड़ के नेतृत्व में पंचायत समिति सभागार में पीले चावल किए गए।
युवा भाजपा नेता आत्माराम तरड़ ने बताया कि इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं शहर के कई पार्षद भी पीले चावल कार्यक्रम में सम्मिलित रहे एवं अपनी भागीदारी निभाई।
नोखा प्रधान रामप्यारी देवी तरड़ ने इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया के कार्यक्रमों क्रमशः देशनोक, मुकाम एवं जूनागढ़ के सामने सम्मिलित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का उद्बोधन दिया है।
देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि आत्माराम तरड़ सहित उनकी टीम कई दिनों से लगातार रूप से भाटी एवं वसुंधरा राजे सिंधिया के प्रतिनिधियों अशोक परनामी, यूनस खान एवं राजपालसिंह शेखावत से सम्पर्क साधे हुए है।
गौरतलब है कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में मुकाम का महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी है राजे का जिसमें विधायक बिहारीलाल बिश्नोई एवं आत्माराम तरड़ गुट अपनी सारी ताकत झोंके हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |