
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव को लेकर पीले चावल व पहला कार्ड भगवान गणपति को चढ़ाया, देखे वीडियों






बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज आज लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर से किया गया। जहां एसडीएम निकिया गुवाह ने पीले चावल और कार्ड भगवान गणपति को अर्पित करने के बाद यहां से रोबिलो के साथ सजे धजे ऊँठ कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ कैमल फेस्टिवल का आगाज किया। बता दें कि कैमल फेस्टिवल 13 से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बार ऊंट उत्सव रायर के धोरों पर होगा। पर्यटन अभी से आने शुरु हो गये है।
वीडियों: खुलासा न्यूज कैमरा मैन राजेश छंगाणी


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |