Gold Silver

अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा, करोड़ों की जमीन खाली करवाई

बीकानेर. नगर निगम की ओर से मंगलवार को अतिक्रमणों पर पीला पंजा चला। नगर निगम के दस्ते ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जयनारायण व्यास नगर स्थित संस्कार भवन के पीछे करोड़ों की जमीन को खाली करवाया। कब्जाधारियों ने निगम की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अमला जैसे ही इलाके में पहुंचा वैसे ही वहां लोगों में हड़कम्प सा मच गया। देखते ही देखते पीला पंजा चलने लगा और निगम की जमीन पर हुए निर्माण ध्वस्त होते गए। निगम के अधिकारियों के निर्देश पर पीले पंजे ने भूखंडों पर किए अतिक्रमणों को एक के बाद एक सब अतिक्रमण हटाएं। कुछ ही देर में निगम की करोड़ों की जमीन कब्जामुक्त करवाई। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान जयनारायण व्यास थाना पुलिस का दल भी मौके पर मौजूद रहा। नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध भी देखने को नहीं मिला। नगर निगम की उपायुक्त सुमन शर्मा ने बताया कि बार बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब कब्जा धारी ने कब्जा नहीं हटाया तो आज नगर निगममय जाब्ते पहुंचकर निगम की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।

Join Whatsapp 26