राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा - Khulasa Online

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा

बीकानेर। महाजन राजमार्ग संख्या 62 पर सडक़ की निर्धारित सीमा में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रविवार को पीला पंजा चल पड़ा। कुछ दिन पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से अतिक्रमियों को नोटिस देकर कब्जे हटाने की चेतावनी भी दी गई थी। महाजन बस स्टैंड पर अधिकांश दुकानदारों व होटल संचालकों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिए थे। रही सही कसर जेसीबी मशीन ने पूरी कर दी। गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पहले जामसर से लेकर अरजनसर तक राजमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस देकर चेतावनी दी थी। नोटिस मिलने के बाद कस्बे में बस स्टैंड, आर्मी चौराहे व नहर पुली पर अधिकांश लोगों ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ दिए थे। रविवार सुबह ही महाजन में अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग की मशीनें पहुंच गई। मौके पर लूणकरणसर नायब तहसीलदार ममता, महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने राजमार्ग पर सडक़ के मध्य से लेकर 22.5 मीटर दूरी तक सभी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान महाजन बस स्टैंड, आर्मी चौराहे, उपतहसील कार्यालय के आगे किए गए अतिक्रमण जेसीबी मशीन से तोड़े गए। प्रशासन की और से अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू करते ही अधिकांश लोगों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। अरजनसर में तोड़े सर्वाधिक अतिक्रमण, दुकानें हुई धराशाही समीपवर्ती अरजनसर बस स्टैंड पर सर्वाधिक अतिक्रमण हटाए गए। यहां वाटर वक्र्स के आगे राजमार्ग की परिधिइ में बनी सभी दुकानें व होटल जेसीबी से तोड़ दिए गए। प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप महाजन व अरजनसर में राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों पर लोगों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध भी जताया। दुकानदारों के अनुसार अतिक्रमण हटाने से पूर्व कोई नाप तौल नहीं किया गया। साथ ही महाजन में आर्मी चौराहे, नहर कॉलोनी के आगे व अन्य कई जगह महज खानापूर्ति की गई। बेशकीमती जमीन पर हुए अतिक्रमण नहीं हटाकर अतिक्रमियों को राहत दे दी गई। नहर कॉलोनी के आगे राजमार्ग पर एकदम ऊपर तक किए गए कजे अभी भी यथावत छोड़ दिए गए है। इसी प्रकार अरजनसर में भी कई दबंग लोगों की और से किया गया अतिक्रमण नहीं हटाने के आरोप भी लगे है। खोखा दुकानदारों में मचा हडक़ंप राजमार्ग 62 पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी महाजन बस स्टेण्ड पहुंच गए। प्रशासन के जाप्ते सहित पहुंचने के बाद सजी दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार कई दिनों से सानिवि के अधिकारी व टोलकर्मी सडक़ की निर्धारित सीमा पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस देने के साथ मुनादी भी करवा दी। फिर भी खोखे व सजी दुकानदारों में कोई हलचल नही हुई। जबकि बस स्टेण्ड पर स्थित होटल संचालकों ने स्वयं ही छप्पर हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने प्रशासनिक अधिकारी जाप्ते सहित पहुंचे तो सजी दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। जल्दी जल्दी में खोखे खाली करने में जुट गए। अधिकारियों की मौजूदगी में खोखे दुकानदारों ने खोखो को गाडिय़ों में लादकर घर ले गए। अतिक्रमण हटने के दौरान बस स्टेण्ड पर ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26