
बीकानेर में फिर चला पीला पंजा, केईएम रोड और सार्दुल सिंह सर्किल पर तोड़े अतिक्रमण, बी.के. स्कूल के पास फिर से कब्जा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में अतिक्रमणों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज यानी रविवार को केईएम रोड और सार्दुल सिंह सर्किल पर अतिक्रमण तोड़े गए।
रविवार सुबह तक भी कब्जे नहीं हटने पर नगर निगम के दस्ते ने पहुंचकर जेसीबी चला दी। इस दौरान अधिकांश कब्जे टेंट के रूप में थे। इन्हें हटा दिया गया।


