
6 मई को 12 जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट






जयपुर। पिछले दो तीन दिनों से मौसम के बदलते मिजाज के बीच आने वाले दिनों में भी कही बरसात तो कही अंधड़ की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 6 मई के प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन केसाथ धूलभरी आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिले शामिल हैं।


