[t4b-ticker]

कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट, इन 16 जिलों में 6, 7, 8 जनवरी को पड़ेगी सर्दी

कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट, इन 16 जिलों में 6, 7, 8 जनवरी को पड़ेगी सर्दी
बीकानेर। शहर में मंगलवार सुबह की शुरुआत भी कोहरे के सह हुई। घने कोहरे के कारण शून्य विजिबिलिटी होने पर शहर का मानों जनजीवन ठहर गया। कोहरे के साथ हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर होने पर लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को 16 शहरों में शीतलहर चलने और घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि जयपुर में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया था।

मौसम विभाग ने 6,7 और 8 ​जनवरी को राजस्थान के 16 शहरों में शीत दिन और घना कोहरा छाने की आशंका का लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर आज तड़के से घने कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। हालांकि मौसम विभाग ने आज मौसम के बिगड़े मिजाज को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की थी। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल- तिजारा, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और बीकानेर में शीतलहर चलने और घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp