12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट

12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट

जयपुर। तपिश के साथ ही लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिन ही कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से अन्नदाता परेशान हैं। प्रदेश में पश्चिमी राजस्थान में रविवार से पश्चिमी राजस्थान साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। मौसम विभाग ने रविवार 21 मार्च को अजमेर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, चूरू जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन का यलो अलर्ट जारी किया है।22 और 23 मार्च को अजमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। वहीं शनिवार को दिन भर तेज धूप के कारण आमजन गर्मी और पसीने से परेशान रहे। प्रदेश के अधिकांश शहरों का दिन का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सिस से अधिक रहा। राजधानी जयपुर का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर का 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Join Whatsapp 26