इन पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट

इन पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात और हवाओं के रुख के कारण प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने शनिवार को चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट दिया है। साथ ही अगले चार दिनों तक इन जिलों में घने कोहरे की स्थिति भी जताई है। शुष्क मौसम और उत्तर उत्तर पश्चिम की हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले तीन चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान सर्द हवाएं बढ़ सकती हैं। कोल्ड डे की स्थिति में रात के साथ दिन में भी सर्दी का अहसास बना रहेगा। घने कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर से कम हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। जबकि 16 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |