मौसम विभाग का राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट, 3 घंटे में झमाझम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट, 3 घंटे में झमाझम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट, 3 घंटे में झमाझम बारिश का अनुमान

राजस्थान में मानसून अपने शबाब पर है। मौसम विभाग ने आज 5 सितम्बर को सुबह 6.30 बजे 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस नए मौसम अनुमान के अनुसार चूरू, नागौर, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली व 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी चलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 2-3 दिन दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जाने बीकानेर के मौसम का हाल
मानसून लगातार सक्रिय है। इसलिए छिटपुट बारिश का दौर जारी है। जिले भर में बीते 24 घंटे में 26 एमएम बारिश भी रिकार्ड अलग-अलग जगह की गई। शहर में कुछ जगह छिटपुट बूंदाबांदी हुई मगर 6 से 8 सितंबर के बीच मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। दरअसल 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। दो दिन पहले मूसलाधार और फिर हलकी बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटों में भी ग्रामीण क्षेत्र में बारिश हुई। अभी भी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश के संकेत हैं। मगर 6 से 8 के बीच बारिश इसलिए होगी क्योंकि मानसून एक्टिव होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं इसे और मजबूत करेंगी। इसलिए 9 सितंबर तक बूंदाबांदी हो सकती है। उसके बाद आसमान साफ होगा। फिर 14 सितंबर के बीच हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इस बीच सुबह हवा सुहानी चली। मगर दिन में उमस का दौर जारी रहा। घरों के भीतर उमस बरकरार है मगर खुले में लोगों ने राहत इसलिए महसूस की क्योंकि हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |