
यशु सांखला होंगी टीम की कप्तान ,बीकानेर की तीन बेटियों का 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयन




यशु सांखला होंगी टीम की कप्तान ,बीकानेर की तीन बेटियों का 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयन
खुलासा न्यूज़। 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी खेल कूद 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में यशु सांखला(कप्तान),आतिया , उषा गोदारा का चयन हुआ।बीकानेर की यह तीनों होनहार बेटिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आज अपने दल के साथ रवाना हुई। प्रतियागिता का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक पैरंमबलूर तमिलनाडु में आयोजित होंगी।
इस खुशी के मौके पर जिला टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भँवर सिंह कांधल ने बताया कि टीम चयन पूर्व शिविर में बीकानेर की तीनो खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट परिणाम दिया तथा राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई इस मौके पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी।
जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव भवानी सिंह ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
जिला संघ के कोषाध्यक्ष व कोच अविनाश राठौड़ ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक बीकानेर के नाम करने के लिए मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सी एम चौधरी, सुनील कटारिया,पवन भदोरिया(अति. पुलिस अधीक्षक),पंकज तंवर,लक्ष्मण सिंह, विजय सिंह भाटी,विरम देव सिंह, बृजेश सिंह सोढा,भगत सिंह,डॉ राजेंद्र गहलोत,डॉ सुशीला गहलोत,विश्वानन्द,प्रियांश सिंह भवानी सिंह, उदयवीर, चन्द्रादित्य ,वेदान्त अर्नवी राठौड़ आदि खिलाड़ीयो ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं देकर रवाना किया।



