धूमधाम से मनाया गया यशपाल गहलोत का जन्मदिवस, कांग्रेस कार्यालय और अन्य स्थानों पर भी हुए आयोजन

धूमधाम से मनाया गया यशपाल गहलोत का जन्मदिवस, कांग्रेस कार्यालय और अन्य स्थानों पर भी हुए आयोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युवा नेता यशपाल गहलोत के 42 वे जन्मदिवस के मौके पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुभकामना कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की सुबह 10 बजे से कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों का जमावड़ा शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला।
शुरआत में विशेष तौर से मोतीपाक का बनाया 11 किलो का केक काटा गया और ऐसे बाद समर्थक और पदाधिकारी अपने अपने केक और गुलदस्ते लेकर आए और अध्यक्ष को शुभकामना देते रहे कार्यकर्ताओं के जोश और कार्यक्रम से अभिभूत जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आप सभी का प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है सार्वजनिक और राजनीति के क्षेत्र में आपने जो मान सम्मान मुझे दिया उसका ऋण में कभी उतार नहीं सकता, हां इतना वादा जरूर करता हुं की आपकी जरूरत के समय यशपाल गहलोत अपने सामर्थ्य के अनुसार खड़ा रहेगा आपकी तकलीफ अपनी तकलीफ समझ कर दूर करुंगा।

कार्यकर्ताओं के जोश और यशपाल गहलोत के प्यार के नतीजा है की आज 42वें जन्मदिवस पर अलग अलग क्षेत्रों में 42 कार्यक्रम आयोजित होकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की आज जिला कांग्रेस कार्यालय में केक और शुभकामनाएं कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, श्रीलाल व्यास,ललित तेजस्वी, मनोज किराडू नितिन वत्सस ,शिव गहलोत ,अभिशेक पंवार ,अभिजीत पवांर, देवकिशन गहलोत, अनिल शारडा , टिंकू भाटी चंदर गहलोत दीपक सैनी ,वसीम राजा अयूब सोडा शफी खा नवनीत कौर राजूदेवी व्यास मधुबाला नायक शर्मिला पंचारिया प्रकाश स्वामी जहुरदिन जालवाली सोनू बारासा, रविकान्त वाल्मीकि , व अन्य गणमान्य लोग और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |