Gold Silver

यशस्वी जायसवाल ने बजा दिया बैजबॉल की बॉलिंग का बैंड, तीसरे टेस्ट मैच में ठोका तूफानी शतक

बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बैजबॉल की बॉलिंग का बैंड बजा दी। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में तूफानी शतक ठोका। उन्होंने भारतीय टीम को मजबूती दिलाई, क्योंकि एक बैटर इस समय कम है। आर अश्विन इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में विशाल स्कोर तक पहुंचने के लिए भारत को एक ओपनर से बड़ी पारी की उम्मीद थी। इसी कड़ी में उन्होंने शतक ठोक दिया। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का ये उनका दूसरा शतक है।

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोका है। इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने विशाखापट्टनम में दोहरा शतक जड़ा था, जो उनके करियर का पहला दोहरा शतक था। यशस्वी ने महज 7वें मैच में ही तीसरा शतक पूरा किया। करियर के पहले टेस्ट मैच में भी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था। जायसवाल ने जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाए। एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव है, जितनी उम्र इस समय यशस्वी जायसवाल की है।

Join Whatsapp 26