
यानू भादाणी ने समाज को किया गौरवान्ति






बीकानेर। सोमवार को सीनियर सैकेण्डरी का कला वर्ग के परिणाम जारी हुआ जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी जिसमें निजी स्कूलों के साथ इस बार सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली लड़कियों ने लड़कियों ने बाजी मारी है। ऐसे ही बीकानेर शहर के रा.बा.उ.मा. वि. लेडी एल्गिन स्कूल में पढऩे वाली छात्रा सुश्री यानू भादाणी पौत्री जयकिशन कमला देवी ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर ही नहीं वरण भादाणी समाज का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर समाज के लोगों ने बच्ची को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


