Gold Silver

हरी प्रसाद श्यामसुंदर मोदी के गृह निवास में आयोजित श्री मद भागवत महा पुराण का आज अष्टम दिवस में यज्ञ का आयोजन

खुलासा न्यूज़ । श्री डूंगरगढ़ कालू बास शनि मंदिर के पास श्री हरी प्रसाद श्यामसुंदर मोदी के गृह निवास में आयोजित श्री मद भागवत महा पुराण का आज अष्टम दिवस में यज्ञ का आयोजन किया गया , जिसमे राज गुरु पंडित श्री रामदेव जी उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ आहुतियां दिलवाई, जिसमे श्री हरी प्रसाद जी श्री श्याम सुंदर , श्री बजरंग लाल श्री द्वारका प्रसाद श्री देवी लाल जी , श्री पवन कुमार श्री करनी प्रताप एव श्री हरिओम , जोड़े सहित यज्ञ में आहुतियां दी, तड़ उपरांत ब्रह्मण भोजन का आयोजन किया गया , जिसमे डॉक्टर लूणकरण जी मोदी का समस्त परिवार ने गुरुजनों को भोजन करवाया एव सूभ आशीर्वाद लिया ।

Join Whatsapp 26