बज्जू और श्री कोलायत में भूमि आवंटन कमेटी की पारदर्शिता को लेकर ज्ञापन

बज्जू और श्री कोलायत में भूमि आवंटन कमेटी की पारदर्शिता को लेकर ज्ञापन

बज्जू और श्री कोलायत में भूमि आवंटन कमेटी की पारदर्शिता को लेकर ज्ञाप

खुलासा न्यूज़ । श्री कोलायत संवादाता दिलीप सिंह  श्री उपखंड मुख्यालय कोलायत बज्जू में दस जुलाई को हुए भूमि खातेदारी में अवैध व मनमानी तरीके से बंद कमरों में हुए आवंटन ,खातेदारी को लेकर बुधवार को आर एल पी नेता प्रभु गोदारा सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
गोदारा ने ज्ञापन में बताया की कोलायत और बज्जू में भूमि आवंटन की पत्रवलियो का निस्तारण किया गया जिसमे बड़ी गलत तरीके से बंद कमरों में कार्यवाही हुई है
और अब बज्जू और कोलायत के उपनिवेशन विभाग में भूमि आवंटन की मिटिग बैठेगी जो बंद कमरों में बैठकर न होकर किसानों आमजन के सामने भूमि आवंटन किया जावे
और भूमि आवंटन मिटीग में बाहर के ईमानदार अधिकारियों को शामिल करके कार्य को पूरा किया
जावे
गोदारा ने आरोप लगाया की उपखंड अधिकारी बज्जू के द्वारा
प्रभावशाली लोगों के दवाब में आकर गलत तरीके से जिप्सम और सोलर पार्योजन के लिए भूमि आवंटन की गई है जबकि वही भूमि आबादी में काम आने वाली थी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |