Gold Silver

देशनोक अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, सीएमएचओ को दिए निर्देश

बीकानेर। हीट वेव प्रबंधन को लेकर चिकित्सा निदेशालय की ओर से बीकानेर जिला प्रभारी डॉ विजय मित्तल ने अपने जिला भ्रमण के दूसरे दिन नोखा, पांचू, देशनोक, कक्कू तथा बरसिंगसर अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने हीट वेव प्रबंधन के साथ-साथ दवाइयां, जांचों, उपकरणों तथा मैनपावर की उपलब्धता, साफ सफाई व्यवस्था, प्रमुख सेवाओं योजनाओं व कार्यक्रमों में उपलब्धि की समीक्षा भी की। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के साथ अस्पतालों के प्रत्येक वार्ड, लेबर रूम, दवा केंद्र आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक में मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब होने की बात बताई गई इस पर डॉ मित्तल ने तत्काल सीएमएचओ डॉ पुखराज साध को फोन कर अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू करवाने के निर्देश दिए। अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई क्योंकि सफाई व्यवस्था के टेंडर लंबित थे। इस पर डॉ मित्तल ने अति शीघ्र सफाई के टेंडर करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नोखा तथा पंचू अस्पताल में पेयजल को छायादार स्थान पर रखने के निर्देश दिए ताकि मरीज तथा परिजनों को राहत मिल सके। इसी प्रकार सभी अस्पतालों में हीट वेव से संबंधित दवाइयां, सेवाओं तथा आईईसी प्रदर्शन की समीक्षा डॉ मित्तल द्वारा की गई।

Join Whatsapp 26