डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से निकला वुशू अब करेगा एशियाई मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से निकला वुशू अब करेगा एशियाई मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व

खुलासा न्यूज बीकानेर । बीकानेर के युवा वुशू खिलाड़ी रिषभ जोशी ने अपनी मेहनत, लगन और निरंतरता के दम पर इतिहास रच दिया है। वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित सूची के अनुसार, रिषभ का चयन आगामी एशियाई खेल 2026 के लिए होने वाले भारतीय राष्ट्रीय ओपन सेलेक्शन ट्रायल में 65 किलोग्राम भारवर्ग कैटेगरी में हुआ है।
ये ट्रायल्स 22 से 24 अगस्त 2025 को स््यढ्ढस्ष्ट स्टेडियम, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित होंगे। इस चयन में पुरुष वर्ग के 56 किग्रा, 60 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा और 75 किग्रा तथा महिला वर्ग के 52 किग्रा व 60 किग्रा भारवर्ग शामिल हैं।

रिषभ जोशी बीकानेर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्कूली राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के साथ-साथ राज्य स्तरीय चैंपियन का गौरव भी प्राप्त किया है। वे निरंतर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में अपने कोच गणेश कुमार हर्ष के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत से अभ्यासरत हैं।
रिषभ और उनके कोच गणेश कुमार हर्ष 20 अगस्त 2025 को श्रीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रायल्स में भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया के तहत, चुने गए खिलाडिय़ों के लिए आगामी महीनों में नियमित रैंकिंग टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे फाइनल टीम का चयन होगा।
बीकानेर वुशू एसोसिएशन, स्थानीय खेल समुदाय और नागरिकों ने रिषभ की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता की कामना की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |