Gold Silver

मैसेज लिखा- बेटी को स्कूल मत भेजना नहीं तो वापस नहीं आएगी घर

जयपुर। जयपुर में वॉट्सऐप पर एक महिला को अश्लील फोटोज भेजने का मामला सामने आया है। फोटोज के साथ नाबालिग बेटी की सहेली को गलत बताकर मैसेज भी भेजे गए। धमकी भरा मैसेज भी लिखा- बेटी को स्कूल मत भेजना नहीं तो वापस घर नहीं आएगी। ब्रह्मपुरी थाने में पीडि़ता के पति ने मोबाइल नंबर के आधार पर स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई है। मामले की जांच स्॥ह्र (ब्रह्मपुरी) राजवीर सिंह कर रहे है।पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी एक प्राइवेट स्कूल से 10वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है। शिकायत में बताया कि बुधवार को पत्नी के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज लिखा- नाबालिग बेटी को स्कूल मत भेजना, नहीं तो वह स्कूल से वापस घर नहीं आएगी।
बेटी की सहेली को गलत बताकर गंदे-गंदे मैसेज कर अश्लील फोटोज वॉट्सऐप पर भेजी। बेटी की दूसरी सहेली की मम्मी के मोबाइल नंबर पर भी गंदे-गंदे मैसेज भेजे गए है। वॉट्सऐप पर अश्लील फोटोज और धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद पीडि़ता ने पति को बताया। जिसके बाद पति ने ब्रह्मपुरी थाने में मोबाइल नंबरों के आधार पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26