थानेदार अजय कुमार की मिलीभगत से हो रहे है गलत काम! , कार्यवाही की मांग

थानेदार अजय कुमार की मिलीभगत से हो रहे है गलत काम! , कार्यवाही की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखड़ा गोचर में टाटा सोलर पॉवर के माध्यम से अवैध खनन जारी है। कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा पर सांठ गांठ के आरोप लगाए जा रहे है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
नोखड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच विमलेश कुमारी ने नोखड़ा की रोही में टाटा सोलर पॉवर कम्पनी द्वारा अतिक्रमण करने एवं अवैध खनन करने की एवं कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा पर सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए उपखण्ड दण्डनायक प्रदीप चाहर के यहां ग्रामीणों के साथ पेश होकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीण रणबीर सिंह नोखड़ा ने बताया कि नोखड़ा ग्राम की रोही के खसरा नम्बर 387, 444/381, 847/371, 682/390, 692/391, 650/371 में अवैध खनन हुआ है और कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा खुद मौके पर जा जाकर अवैध खनन करने वालों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जिससे साफ साफ पता चलता है कि टाटा सोलर एवं कोलायत थाने की मिलीभगत से सब गलत काम हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में टीकूराम (सरपंच प्रतिनिधि), महेन्द्र गिरी (पूर्व सरपंच), बच्चनसिंह, गणेशदान, शंकर सुथार एवं खींवसिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे और सभी ने सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Join Whatsapp 26