Gold Silver

दीवार पर लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार सास-ससुर और पत्नी

नदबई में शनिवार को हुए युवक के सुसाइड मामले में सोमवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने सफाई दी है। दरअसल नदबई के 25 साल के युवक ने सुसाइड से पहले दीवारों पर लिख दिया था कि उसकी मौत के जिम्मेदार सास-ससुर और पत्नी हैं। यह भी लिख दिया था कि अब सहन करने की क्षमता नहीं बची है। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट करने, टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।

बता दें कि नदबई पुलिस की मैस में खाना बनाने का काम करने वाले 25 साल के युवक हरिओम ने शनिवार शाम अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मरने से पहले उसने दीवार पर लिखा- अब सहन करने की क्षमता नहीं है। एक और जगह लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे सास ससुर और पत्नी हैं। हरिओम भरतपुर के नदबई कस्बे के हट्‌टू पाड़ा मोहल्ले का रहने वाला था। उसके दो बच्चे हैं आकांक्षा (2) व 5 महीने का बेटा अंश।

नदबई थाना इंचार्ज किशोर सिंह भदौरिया ने बताया कि हरिओम शुक्रवार को अपने बच्चे की तबियत खराब होने के कारण अपने ससुराल महुवा गया था। दूसरे दिन शनिवार को सुबह आकर उसने नदबई पुलिस मैस में खाना बनाया और शाम को घर चला गया। शनिवार देर शाम अपने कमरे की दीवार पर हरिओम ने चोक से सुसाइड नोट लिखा। सास ससुर और पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया और पंखे से लटक कर जान दे दी। रविवार को बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रविवार को हरिओम का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उसकी पत्नी कृष्णा दोनों बच्चों के साथ शामिल हुई।

इस मामले में हरिओम के पिता हजारी ने हरिओम के सास-ससुर, सालों और पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि ससुराल वाले आए दिन हरिओम को परेशान करते थे, उसकी पत्नी झगड़ा करती थी। हालांकि हरिओम के भाई नरेश ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है। मुकदमा दायर नहीं किया गया।

Join Whatsapp 26