Gold Silver

पहलवान महावीर कुमार सहदेव स्टोन वेटलिफ्टिंग के प्रदेश प्रेसिडेंट बने

बीकानेर। वन हैंड स्टोन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा अब निरंतर पत्थर के चौकीनुमा माल्हा उठाने की प्रतियोगिताएं पूरे राजस्थान प्रदेश में होगी। लंबे समय से एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन रुका हुआ था जिसमें मुख्य कारण कोरोनाकाल रहा। आज वन हैंड स्टोन वेटलिफ्टिंग राजस्थान प्रदेश इकाई मैं 3 वर्षों बाद फिर पहलवान महावीर कुमार सहदेव को प्रदेश प्रेसिडेंट पद पर चुन लिया गया है। महावीर कुमार सहदेव आगामी दिनों में चयनित व्यक्तियों को सम्मानित कर पूरी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि लगातार तीन वर्ष मैं किसी भी तरह की प्रतियोगिता नहीं आयोजित हो पाई। तमाम बीकानेर संभाग के पहलवानों ने इन 3 वर्षों में अच्छी तैयारी की है। इन 3 वर्षों में बीकानेर संभाग के ऐसे भारोत्तोलक तैयार हो चुके हैं जो लगभग 80 किलो पत्थर को एक हाथ से मात्र 1 सेकंड में ही उठा सकते हैं और बहुत से ऐसे भी भारोत्तोलक तैयार हुए हैं जो अपनी बॉडी वेट से ही ज्यादा वजन उठाने में माहिर है। इन सभी भारोत्तोलको अब आम जनता के सामने उतारा जाएगा और यह सभी अपना करतब दिखा पाएंगे। बाबा रामदेव जी का मेला सुजानदेसर चैंपियनजेठा भुटृटा पीर मेला चैंपियन बीकानेर शहर चैंपियनएवं राजस्थान चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं अब आयोजित की जाएगी। कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं जो इन खिलाडिय़ों के लिए अति आवश्यक थे। महावीर कुमार सहदेव के प्रेसिडेंट मनोनीत होने पर जमाल घोसी, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, जगन पूनियां, मान सिंह सिहाग, उस्मान अली गुर्जर, राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं तोलाराम मारू अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब ने भी प्रसंता व्यक्त की है।

 

काल भैरव मंदिर में अखंड ज्योत आ रही है
अीकानेर। बीकानेर से मात्र 6 किलोमीटर दूरी पर कानासर रोड स्थित श्री काल भैरव मंदिर में उज्जैन से अखंड ज्योत आने के साथ ही 10 नवंबर से 16 नवंबर तक सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम काल भैरव अष्टमी के पावन दिवस पर संपन्न होगा । भैरव भक्त दिग्विजय आहूजा द्वारा बताया गया कि बीकानेर जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि काल भैरव उपासक श्री विक्रम सिंह चौहान द्वारा इस प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अखंड ज्योत उज्जैन से बीकानेर लगभग 750 किलोमीटर एक माह की पदयात्रा द्वारा लाई जाएगी साथ ही बीकानेर में बने एकमात्र काल भैरव भव्य मंदिर मे जमीन से 95 फीट की ऊंचाई वाले शिखर में ढाई टन वजन की श्री काल भैरव नाथ की मूर्ति पंच कुंडीय यज्ञ के साथ श्री नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में विधि-विधान द्वारा अनेक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठित होगी 7

 

रोटरी रॉयल्स के आयोजन का प्रयोजन सदैव सेवा है, हर बार आ कर अभिभूत होता हूँ :- सम्भागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन
बीकानेर। रोटे श्री जगदीप सिंह ओबेरॉय ने बताया कि मंदिर प्रांगण के प्रवेश द्वार पर बने दोनों तरफ के गार्डन का विकास रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा करवाया जा रहा है ताकि दर्शानार्थियों को आराम मिल सके, इसके साथ साथ आज सोशल मीडिया में सेल्फी के रुझान को देखते हुए रोटरी रॉयल्स द्वारा आकर्षक सेल्फी बूथ का निर्माण करवाया गया है जहाँ भक्तगण अपनी फोटो खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंदिर के सौंदर्य को दूर दूर तक आसानी से बता सकें।
वरिष्ठ रोटे नवीन चौहान ने बताया कि नवरात्रा के पावन दिवस पर मंदिर में होने वाले विशाल कन्या पूजन, भंडारे एवम जागरण में पधारे सम्भागीय आयुक्त एवम आई जी ने मंदिर ट्रस्ट टीम के श्री सुरेश खिवाणी जी, श्री केशव जी रहेजा एवम रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर के साथ सेवाएं प्रदान की, साथ ही मंदिर की व्यवस्था को सराहा।
क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी ने सेल्फी बूथ का लोकार्पण करने पधारे सभी अधिकारियों, मंदिर ट्रस्ट टीम का आभार व्यक्त किया एवम निरंतर मंदिर विकास हेतु कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया।
आज के आयोजन में क्ल्ब से रोटे पंकज पारीक, रोटे राजेश बवेजा, रोटे उज्ज्वल गोलछा, रोटे नवीन चौहान, रोटे विशाल गौड़, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय और रोटे धीरज गुप्ता आदि ने उपस्तिथी दर्ज करवाई।

Join Whatsapp 26