Gold Silver

शराब के ठेके पर की तोडफ़ोड़, एक को जाने से मारने का किया प्रयास

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने शराब के ठेके में घूस कर जमकर तोडफोड़ की व एक युवक को जाने से मारने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार कुनपालसर के ठेके पर 26 वर्षीय मनोज पुत्र मानाराम जाट निवासी रिड़ी ने श्रीडूंगरगढ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी अपने भुआ के बेटे के साथ हिस्सेदारी में जाखासर में शराब की दुकान स्वीकृत है। तथा वह कुनपालसर स्वीकृत शुदा ठेका जो अर्जुनसिंह पुत्र नारायण सिंह कुनपालसर के प्लॉट पर बना है महेन्द्र के साथ बैठे थे। गुरूवार शाम करीबन 8 बजे महेन्द्र पुत्र मेघाराम जाट निवासी बीदासर जो साथ में ही ठेके पर काम करता है और उसकी गाड़ी ठेके के आगे खड़ी थी। तभी आरोपी जगदीश और रामलाल पुत्र पुरखाराम, ओमप्रकाश पुत्र रामदेव जाट अमीत व अन्य दो जने सोनियासर मिठिया से आए व जान से मारने की नियत से ठेके में अनाधिकृत रूप से ठेके में घूसे व लाठियों से शराब की बोतलें तोड़ते हुए ठेके में तोडफ़ोड़ की। महेन्द्र ने बाहर जाने को कहा तो आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नियत से मारपीट की। आरोपी ठेके में आए 30 हजार रूपए भी लूट लिए। महेन्द्र को ठेके से बाहर घसीटते हुए लाठियों से पीटा तभी शोर सुनकर श्रीराम जाट सोनियासर मिठिया के वहां पहुंचने पर आरोपियों ने लाठियों से महेन्द्र की बोलेरो गाड़ी को तोड़ा तथा फरार हो गए। थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

Join Whatsapp 26