वाह! बीकानेर की अध्यापिका का जज्बा देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट

वाह! बीकानेर की अध्यापिका का जज्बा देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट

– अध्यापिका बिश्नोई ने जरूरतमन्द को रक्तदान कर किया नवाचार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की अध्यापिका का जज्बा देखकर आप भी सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाओगे। दरअसल, कोरोना वायरस का खतरे के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में पीबीएम में रक्त की कमी होने लगी। जैसे ही इसकी भनक अध्यापिका सरिता बिश्नोई को लगी तो तुरंत प्रभाव से पीबीएम ब्लड बैंक पहुंच और रक्तदान कर के समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण पेश किया।

https://www.youtube.com/watch?v=kgZoVYZAbHM

अमर शहीद जगदीश की भाभी है अध्यापिका
बीकानेर ब्लड सेवा समिति के जरूरतमन्दों के लिए किए जा रहे रक्तदान सेवाकार्यों से प्रेरित हो कर अध्यापिका सरिता बिश्नोई ने एक जरूरतमन्द को रक्तदान कर के समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण पेश किया। इस पुनीत मौके पर रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी और रक्तदात्री उर्मिला बिश्नोई भी मौजूद रहे। बता दें कि अध्यापिका सरिता बिश्नोई ने अमर शहीद जगदीश बिश्नोई निवासी नोखा बीकानेर के भाभी जी है। आपकी परसेवा के इस महान कार्य पर समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने भी आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |