
वाह! कलक्टर गौतम, चेकपोस्ट पर नहीं था सेनेटाइजऱ, अपने लिए रखे हुए थमा आये





बीकानेर । जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को जयपुर रोड स्थित राजनगर सहित आसपास के निषेधाज्ञा प्रभावित तथा लाॅकडाउन क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही रायसर के पास स्थित चेक पोस्ट का भी निरीक्षण कर वहां की वस्तुस्थिति जानी तथा कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से अब तक की स्थिति के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। कुमार ने कहा कि निषेधाज्ञा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी गई है सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे लाॅकडाउन में अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक घूमते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में देखा।
कर्मचारियों को दिया अपना सैनिटाइजर : जिला मजिस्ट्रेट कुमार जब रायसर के पास बने चेक पोस्ट को देख रहे थे। यहां जयपुर की साइड से आने वाले लोगों की संपूर्ण जानकारी इंद्राज की जाती है। इंद्राज होने वाले रजिस्टर को देखा तथा कहा कि चेक पोस्ट पर सभी मूलभूत सुविधाएं रहनी चाहिए इस बीच एक कर्मचारी ने बताया कि वे यहां आ गए और बाहर से आने वाले लोगों की संपूर्ण जानकारी ले रहे हैं और वह भी हमसे मिलते हैं पर आज हमारे पास सैनिटाइजर नहीं है। जिला कलेक्टर ने बात को बहुत ही सहजता से लेते हुए अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला और स्वयं के लिए रखे सैनिटाइजर की दो बोतल निकाली और उपस्थित कर्मचारी को पकड़ा दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर आवश्यक मात्रा में सैनिटाइजर रहे इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देकर मंगलवार से सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी।
सभी से भरवाए बंध पत्र
कुमार ने इस चेकपोस्ट पर कार्य कर रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बंध पत्र अवश्य भरवा लिया जाए इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं हो साथ ही सभीके स्वास्थ्य का भी चैकअप किया जावे।

