बीकानेर का सबसे खराब रिपोर्ट कार्ड कांग्रेस के इन नेताओं के टिकट कटने की प्रबल संभावना, आतंरिक सर्वें ने मंत्रियों की उड़ाई नीद

बीकानेर का सबसे खराब रिपोर्ट कार्ड कांग्रेस के इन नेताओं के टिकट कटने की प्रबल संभावना, आतंरिक सर्वें ने मंत्रियों की उड़ाई नीद

जयपुर।राज्य में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल चुनावी समर में दो-दो हाथ करने के लिए कमर कस रहे हैं। टिकट वितरण के लिए राजनीतिक दल प्रत्याशी चयन के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इधर, टिकट के दावेदारों की धडक़नें बढ़ रही हैं तो उधर, विधायकों और मंत्रियों को चिंता इस बात की है कि उन्हें जीत के योग्य समझा जाएगा या नहीं।सर्वे ने उड़ाई नींद
अगर बात करे बीकानेर के मंत्रियों की तो सर्वे में यह साफ संकेत है बीकानेर के सर्वे में मंत्रियों को जनता ने नापसंद किया है। इसका मुख्य कारण है कि मंत्री कोई नहीं कर रहे है उनके द्वारा बदमाशों को पनपाये है तथा ऐसा कोई काम नहीं करवाया है जिससे की जनता उनको दूबारा जीतकर भेजा इन मंत्रियों पर परिवाद का बोलबाला है जिसके कारण इन मंत्रियों की छवि जनता के बीच इतनी अच्छी नहीं है। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इन मंत्रियों द्वारा तव्वजा नहीं देना भी एक कारण है। प्रदेश में कांग्रेस के आंतरिक सर्वे ने मंत्रियों की नींद उड़ा दी है। प्रदेश में पिछले चार विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डाली जाए तो साफ है कि अधिकतर मंत्रियों को मतदाता नकार देते हैं। पिछले चार विधानसभा चुनावों में मंत्री पद पर रहते हुए 106 नेताओं ने चुनाव लड़ा, जिनमें 71 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। यानी कुल 67 फीसदी मंत्री चुनावी समर में पराजित हुए। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कितने मंत्री टिकट पाने में सफल होते हैं। नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि कांग्रेस कितने मंत्रियों का टिकट काटने का जोखिम उठाती है।
लगातार जीत, बढ़ता कदबीते 20 साल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-भाजपा के अधिकतर दिग्गज मंत्री हारे हैं, लेकिन गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ऐसे मंत्री हैं जो मंत्री पद पर रहते हुए तीन-तीन बार चुनाव लड़े और जीते भी।2013 में जीते थे सिर्फ 4 मंत्री
2013 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा महेन्द्रजीत मालवीय, बृजेंद्र ओला, राजकुमार शर्मा और गोलमा देवी ही जीत पाए थे। इसके अलावा पूरा मंत्रिमंडल हार गया था।हारने वाले प्रमुख मंत्री
ये दिग्गज भी हुए चित2013 विधानसभा चुनाव- गहलोत सरकार के 24 मंत्री पराजित – प्रमुख नाम- भरत सिंह, बीना काक, शांति धारीवाल, हेमाराम, राजेंद्र पारीक, भंवरलाल मेघवाल, ए.ए. खान (दुर्रू मियां)2003 विधानसभा चुनाव- गहलोत सरकार के 19 मंत्री पराजित– प्रमुख नाम- डॉ. कमला, गुलाबसिंह शक्तावत, खेतसिंह राठौड़, हरेन्द्र मिर्धा, माधवसिंह दीवान, डॉ. जितेन्द्र सिंह, इंदिरा मायाराम।आसान नहीं टिकट काटनासत्तारूढ़ पार्टी के सर्वे में मंत्रियों की जीत के आसार कम दिखाई देते हैं। फिर भी पार्टियां कम से कम मंत्रियों के टिकट काटती हैं। उन्हें लगता है कि मंत्रियों के टिकट काट दूसरे को देना भी जीत की गारंटी नहीं।वसुंधरा सरकार के 13 मंत्री हारे
ये दिग्गज हुए पराजित (विधानसभा चुनाव 2018)प्रभुलाल सैनी, यूनुस खान, डॉ. रामप्रताप, राजपाल सिंह शेखावत, अजय किलक श्रीचंद कृपलानी, कृष्णेंद्र कौर दीपा, अरुण चतुर्वेदी।
(विधानसभा चुनाव 2008) ये मंत्री हुए पराजितप्रताप सिंह सिंघवी, सांवरलाल जाट, यूनुस खान, कनकमल कटारा, यूनुस खान
आधे मंत्रियों की राह कठिनपिछले महीनों में कांग्रेस की ओर से कराए गए अलग-अलग सर्वे में आधे मंत्रियों की राह कठिन बताई गई है। इनमें से आठ मंत्रियों की हालत खस्ता बताई गई है तो दूसरे सात मंत्री कड़े मुकाबले में फंसे हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |