
कोरोना महामारी से बचाने के लिये शिव से अराधना






बीकानेर। स्थानीय रानी बाजार क्षेत्र स्थित श्री भैरव गिरी मठ के महंत इंदिरा नंद गिरी महाराज के सानिध्य में सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना प्रतिदिन श्री भैरव गिरि जी मठ में 5100 शिवलिंग व पार्थिव शिवलिंग सहित मक्खन शास्त्री और अशोक वन,रामेश्वर रांकावत की अध्यक्षता में अभिषेक पूजन हो रहा है।
भारत में फैली कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप कम करने के लिए निरंतर पूजा पाठ कर अनुष्ठान कर रहे हैं।


