
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए अक्षत कलश का किया पूजन, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण






खुलासा न्यूज बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ्स चल रहा है। क्योंकि आगामी 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से हर प्रांत, हर जिला केंद्र पर पूजित अक्षत चावल भेजे गये है। बीकानेर महानगर परिवार की और से पूजित अक्षत वितरण कर घर घर निमंत्रण दिया जायेगा। विश्व हिंदू परिषद के महानगर मीडिया प्रभारी के लाल आचार्य के अनुसार जेल रोड स्थित धनिनाथ पंच मंदिर से पूज्य संत विमार्शनन्द जी महाराज, वसुन्धरानंदन जी महाराज, राम कृष्णनंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर अक्षत के कलश का पूजन किया गया। उसके पश्चात कलश को ढोल नगाड़ों के साथ मे बीकानेर के सात प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। उसके पश्चात कार्यकर्ता अपने अपने प्रखंडों और बस्तियों में पूजित अक्षत वितरण कर निमंत्रण देंगे। तैयारियां ऐसी की जा रही है 22 जनवरी को घर घर मे भगवान के आगमन की खुशियां मने और दीपावली जैसा माहौल नजर आये। इस दौरान आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार, विभाग संघचालक टेकचंद बरडिय़ा,महानगर संघचालक कन्हैयालाल पांडे,राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महानगर संयोजक विंनोद सेंन,सह संयोजक गोमाराम,दुर्गासिंह शेखावत,अशोक पडि़हार अनिल शर्मा,ऋषिराज भाटी,बसन्त शर्मा,हरीकिशन व्यास,किशोर बांठिया,लक्ष्मण उपाध्याय,योगेश जांगिड,डॉ वृंदा व्यास, हेतल सोनी कविता यादव,बजरंग तंवर,योगेश सोनी अभिषेक,सालगराम गहलोत के अलावा सभी नगरों और प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक दिन प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान
बरसो बाद रामलला राम मंदिर में विराजेंगे इस ऐतिहासिक पल को उत्सव स्वरूप मनाने के लिये एक दिन प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया जाएगा उस दिन मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम और घर घर दीपोत्सव करने के लिए भी आह्वान किया जायेगा
प्राण प्रतिष्ठा का के कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण शहर में मंदिरों में एलईडी के माध्यम से कराया जाएगा। प्रसारण के दौरान मंदिरों में भजन-कीर्तन भी चलता रहेगा। अधिक से अधिक रामभक्त मंदिरों में सामूहिक रूप से बैठकर प्राण प्रतिष्ठा देख सकेंगे


