
अग्रसेन जयंती पर भगवानअग्रसेन जी की पूजा अर्चना की






बीकानेर।भगवान अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा आज सामूहिक रूप से मॉडर्न मार्केट स्थित अग्रसेन सर्किल पर भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में अग्रवंश का ध्वजारोहण किया गया भवन स्थित अग्रसेन मंदिर में पूजा अर्चना व विश्व शांति व कल्याण की कामना हेतु यज्ञ किया गया।
सभी बंधुओं द्वारा अपने अपने घरों में भगवान अग्रसेन जी की पूजा की गई व भोग लगाया गया साथ ही साथ घरों को सजाया गया व दीपक जलाए गए।
समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि सभी ने आपस में जयंती की शुभकामनाएं ज्ञापित की। अनेक संस्थाओं व समाजों द्वारा भी शुभकामनाएं प्राप्त हुई। शिक्षा मंत्री श्री (डॉ.)बी .डी .कल्ला द्वारा भी समाज के नाम लिखित व वीडियो शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ।समाज द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया ।अग्रवाल समाज इस जयंती पर्व पर सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करता है ।


