नवरात्र समापन पर श्री तोलियासर भेरूनाथ मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन व भव्य भंडारा

नवरात्र समापन पर श्री तोलियासर भेरूनाथ मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन व भव्य भंडारा

नवरात्र समापन पर श्री तोलियासर भेरूनाथ मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन व भव्य भंडारा

खुलासा न्यूज़। नापासर में नवरात्र महापर्व के अंतिम नवरात्रा नवमी को कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरूनाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन हुआ। परंपरा के अनुसार 108 कन्याओं को आमंत्रित कर उनके चरण पखारे गए और आदरपूर्वक भोजन करवाया गया।इस अवसर पर मंदिर पुजारी लालचंद नाई ने विधिविधान से कन्याओं का पूजन कराया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के नवल दईया, मनोज स्वामी, निर्मल आसोपा, अंजनी ओझा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाए और नवरात्र महोत्सव के सफल समापन की मंगल कामना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |