
मां गवराजा के रंगोली बनाकर किया पूजन





बीकानेर। शहर में सोमवार को गणगौर पर्व की धूम रही जगह जगह बालिकाओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। क्योकि सोमवार को गणगौर अपने सुसराल चली जायेगी 16 दिन तक गणगौर अपने पीहर में रहती है और तीज के दिन गणगौर अपने सुसराल चल जाती है। इसी को लेकर सोमवार को शहर के डागा प्रोल बड़ाबाजार में छत्त पर बालिकाओं ने प्रात 4 बजे से शाम 4 बजे तक रंगोली बनाई जिसमें हर्षिता (पोनू) टीना ज्योति काजल अंकिता शालू चेतना खुशी कविता मुस्कान नैना सारिका और सिद्ध सभी बालिकाओं ने पूजा की तथा मां गणगौर को खुशी-खुशी विदाई दी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |