
बीकानेर से चिंताजनक खबर : अभी हुई दो कोरोना पॉजीटिव रोगियों की मौतें, यह दुखदायी है, अपना ख्याल रखें





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र में कोरोना का असर कम होने से खुशियां छा गई है। लेकिन हकीकत इससे परे है, अभी भी हालात बेकाबू है। पॉजीटिव रोगी रिपोर्ट होने का क्रम लगातार घटता जा रहा है यह राहत भरी खबर जरूर है लेकिन मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 24 घंटे में तीन मौतें हुई। अभी-अभी दो और मौतें हुई है।पीबीएम हॉस्पीटल से मिल जानकारी के अनुसार अभी चुनाराम पुत्र रामुराम निवासी नत्थूसर गेट उम्र 60 वर्ष और रामेश्वरी देवी पत्नी देवीलाल उम्र 65 निवासी रामपुरा बस्ती की मौत हुई है। चिंता की बात यह भी कि अब भी कई रोगी हालत बिगडऩे के बाद हॉस्पीटल पहुंचे रहे हैं। हॉस्पीटल में भर्ती 39 पॉजीटिव में से 23 को इसीलिए आईसीयू में रखा गया है।
अभी कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है। प्रदेश के बड़े-बड़े चेहरों को कोरोना ने हमसे छीन लिया है। इसलिए अभी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग ही वैक्सीन है। कोरोना के मामले में बीकानेर प्रदेश टॉप-5 में है। दिनोंदिन कम होती सेंपल व कम होते पॉजीटिव आंकड़ों को जानकर यह न समझे कि जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। बरती गई लापरवाही अभी भी भारी पड़ सकती है। इस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार व जिला प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर आमजन को जागरूक कर रहा है। एडवाइजरी की पूर्णतया पालन करे तथा एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं।
आज इतने आए पॉजीटिव
गुरूवार को आई रिपोर्ट में 1530 सैम्पल में से 39 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें जस्सूसर गेट,पारीक चौक,पुष्करणा स्टेडियम के पास,एमडीवी कॉलोनी,करमीसर,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,अमरसिंह पुरा,तिलक नगर,हल्दीराम प्याऊ के पास,शिवबाड़ी,पवनपुरी,खेतेश्वर बस्ती,सुदर्शना नगर,रामदेव नगर,भीनासर,गंगाशहर,वार्ड नं 3 गजनेर,कोलायत,रोडा नोखा,नाल पुलिस स्टेशन,वार्ड नं 13 नोखा,मुक्ता प्रसाद,जेएनवीसी,कीर्ति स्तंभ,इन्टर्न हास्टल के मरीज शामिल है।

