
चिंताजनक खबर- बीकानेर में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में सोमवार सुबह की संख्या 339 रही, वहीं शाम को महज 76 पॉजिटिव सामने आए। दिनभर में 415 पॉजिटिव केस ही आए हैं लेकिन यह संख्या भी खुश होने जैसी नहीं है। चिंताजनक खबर यह है कि आज दिनभर में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को सामने आया 8 मौतों का आंकडा अब तक का सबसे ज्यादा है। दरअसल, आम दिनों में तीन हजार के पास सेम्पल लिए जाते हैं लेकिन रविवार को यह संख्या महज 1268 रही। ऐसे में हर चौथा टेस्ट रविवार को भी पॉजीटिव आया।
जिले में शुक्रवार को 2983 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उनकी जांच में 714 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 479 यानी 67 प्रतिशत मरीज 40 साल की उम्र वाले हैं। यानी 40 वर्ष तक लोगों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को 2453 सैंपल में 869 पॉजिटिव आए थे। इस लिहाज से शनिवार को ज्यादा सैंपल के बाजवूद कम केस आना अच्छा संकेत माना जा सकता है।
कोरोना की चेन तोडऩे के लिए घर में रहिए
कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। ऐसे में तांडव यह सीख भी देता है कि हम समझदारी दिखाएं। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं के साथ परिवार व दूसरों की जि़दगी भी बचाएं। बता दें कि इस समय कोरोना की चेन तोडऩे से अधिक जरूरी कोई काम नहीं है। आपका घर से बाहर निकलना आपके साथ दूसरों की जि़दगी के लिए भी खतरनाक है। खुलासा न्यूज़ आपसे अपील करता है कि आप घरों में रहें, आपका घर रहना ही इस वक्त देशभक्ति है। कहीं ऐसा ना हो कि आप बाहर जाकर खुद संक्रमित होने के साथ साथ किसी निर्दोष के लिए भी खतरा बन जाए।


